About us

आप सबको समर्पित paramhindi.com का एकमात्र उद्देश्‍य आपको  हिंदी में एकदम सही और सटीक जानकारियाँ उपलब्‍ध कराना हैं। किंतु जानकारियाँ देने के लिए मैंने दो भाषाओं का चयन दो कारणों से किया हैं-

पहला कारण: किसी भी विषय को यदि हम अपनी भाषा में पढ़ते या सुनते हैं, तो हम उसे अच्‍छे से समझ पाते हैं।

दुसरा कारण: आपको जो जानकारी चाहिए आप उसे खोजने मशीन (कंप्‍यूटर या मोबाइल) पर आते हैं। मशीन पर आप अपने प्रश्‍नों को अधिकांशत अंग्रेज़ी में ही लिखते हैं। तब मशीन का एल्‍गोरीदम (algorithm) तुरंत एक सेकेंड से भी कम समय में आपके द्वारा खोजी जा रही जानकारी को इकट्ठा कर आपके सामने प्रस्‍तुत कर देता हैं।

अत: उपरोक्‍त कारणों से Param Hindi blog की रचना मैंने हिंदी और अंग्रेज़ी दो भाषाओं के मेल से करने का निर्णय लि‍या।

Blog का जन्‍म

इस ब्‍लॉग को आप ‘विपत्‍ति में अवसर की तलाश’ का नाम भी दे सकते हैं। क्‍योंकि इसका जन्‍म करोना माहामारी के लॉक डाउन में एक अवसर के रूप में हुआ हैं। विप‍त्‍ति के समय हम सभी के पास दो ही रास्‍ते होते हैं।

पहला: हम अपनी परेशानी का बैठकर रोना तब तक रोते रहे जब तक हमारा मन करें।

दूसरा: हम आई हुई परेशनी को अवसर के रूप में लेकर उससे बाहर निकलने का मार्ग खोजें।

हमने यानि मैं और मेरे बेटे ने। दूसरे रास्‍ते का चयन किया। लॉक डाउन में सभी कुछ बंद था। क्‍या स्‍कूल और क्‍या पब्लिकेश्न… सब लोग घरों में कैद थें। मैं हिंदी व्‍याक्‍रण और पाठय पुस्‍तक लेखिका हूँ। इसलिए घर पर खाली बैठना अपने आप में किसी सज़ा से कम ना था। ऐसे में मैरे बेटे ने मुझें एक ब्‍लॉग भेंट किया और कहा ‘मम्‍मा अब से आप यहाँ अपनी रिसर्च की गई जानकारी को सब के साथ सांझा कि‍या करो।“ तो इस प्रकार से इस blog का जन्‍म हुआ।

About the Author

NALINI BAHL

Academic qualification

PROGRAMME   BOARD / UNIVERSITY

B.COM Delhi University

Nursery Teaching Training (NTT)                                              D.A.V    

Computer (Diploma In System Management)                                                    N.I.I.T               

M.A. Hindi                                                        IGNOU

Work Experience

Authored the following books:

1Abhyaspapatravyakaranpapatrauttarie teacher’s manual and answer key for Together with Sunheri Dhoop (2016)Publisher- RachnaSagarPvt.Ltd

2. Hindi vyakaran (Hindi grammar) foBhashaTaru, 2017 (classes -6,7,8) Publisher- Blackbird Books

3. Hindi text book for new series 2017 (class 6) publisher – viva books private limited

4.Teacher’s Manual for Nayi Baal Sulabh Mala series 2018 ( classes – 1,2,5,6,7,8)  Publisher – Macmillan Publishers India Private Limited.

5. Editing the digital content of – Macmillan Publishers Books.

(1) NBSM (Nayi Baal sulabh Mala) series (classes1,2,3,4,5,6,7,8)

(2) Balsuman  Series

(3) Ankur Series

(4) Phulwari series(classes 1,2,5,4,5)

6.Digital content  development  Script  Writing like:- HINDI DIWAS.

7. Hindi Games for Macmillan Publishers.

8. Editing  Hindi Vyakaran Prapatra (Class -6,7,8) For Together  with Publisher- Rachna Sagar Pvt. Ltd (2018).

9. Hindi Vyakaran, ( Classes – 1, 2, 3, 4, 5) For Vyakaran Sagar series (2020) publisher – HPS  International.

10. Interactivity For Chandrakiran series(2020) (classes- 1, 2, 3, 4, 5) Publisher– Macmillan Publishers India Private Limited.

11.Ex Teacher of Minerva Academy Middle School Branch of Ganga International school.

यह सब मेरी अब तक कि उपलब्‍धियाँ थी। जिनका प्रयोग अब मेरे द्वारा लिखी जाने वाली प्रत्‍येक blog post में किया जाएँगा।

इस Website पर आपको मेरे द्वारा ऐसी जानकारी देने का प्रयास रहेगा जिससे आपके जीवन में Value add हो सके। इसलिए आपके जीवन में सकारात्‍मक बदलाव आ सके। अत: Website की Tag line “Life changing information” रखा गया है। यहाँ स्‍थित सभी लेख आपको well researched और detailed up to date मिलेंगे। इतना ही नहीं यदि आपके मन में किसी लेख के विषय में कोई प्रश्‍न हो तो आप Comments कर पूछ सकते हैं।

आपकी सहायता कर मुझे हार्दिक प्रसन्‍नता होगी। आपका ब्‍लॉग पर आने के लिए तहे दिल से

धन्‍यवाद!

संस्‍थापक : Nalini Bahl

Email Id: paramhindi.com@gmail.com

         nalinibahl123@gmail.com